चीन ने दिखाया अपना दमदार हथियार!
चीन ने अपना तीसरा और दुनिया का सबसे उन्नत सुपरकैरियर समुद्र में उतार दिया है।
अमेरिका के बाहर बनाया गया दुनिया का सबसे आधुनिक और घातक विमानवाहक पोत है।
अगले साल चीनी नौसेना में शामिल हो जाएगा। तब तक इसका समुद्री परीक्षण जारी रहेगा.
आइए जानते हैं इस विमानवाहक पोत की ताकत...
चीन की सबसे आधुनिक और खतरनाक विमान वाहक युद्धपोत है।
इसका निर्माण 2018 से शंघाई के पास उत्तर-पूर्व में स्थित जियांगन शिपयार्ड में किया जा रहा था।
इस पर चीन अपना J-15B फाइटर जेट तैनात करेगा. इसके अलावा नेक्स्ट जेनरेशन फाइटर J-35 भी तैनात किया जाएगा.
जरूरत पड़ने पर J-15D इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर फाइटर जेट भी तैनात किया जाएगा।
वह समुद्र में जासूसी कर सके. इतना ही नहीं फुजिया एयरक्राफ्ट कैरियर पर Z-8/18 यूटिलिटी और ASW हेलिकॉप्टर तैनात किए जाएंगे.
इसके अलावा नए Z-20 मीडियम हेलीकॉप्टर भी तैनात किए जाएंगे.