यहां हर घर में लोगों के साथ रहता है कोबरा

शोलापुर जिले पुणे से 200 किलोमीटर दुर  एक शेतपाल गांव है.

इस गांव में कोबरा सांपो को स्वागत लोग अपने घर में करते हैं. 

इस गांव में कोबरा हर घर में खुलेआम घूमते मिल जाएंगे.

 इस गांव में 2600 से ज्यादा लोग  कोबरा की पूजा करते हैं.

 इस गांव में कोई भी कोबरा से नहीं डरते हैं और ना ही कोबरा किसी इंसान से डरता है 

इस गांव में अब तक सांप काटने का कोईभी मामला सामने नहीं आया है.

सांप घरों के अलावा स्कूल में भी जाते हैं हैरानी की बात की बच्चें भी नहीं डरते हैं.

इस गांव के लोग सांप केलिए छोटा कोना बनवाते हैं. इसे देवस्थानम कहा जाता है.

फिलहाल किसी को भी यह नही पता कि सांप के साथ रहने की यह प्रथा कब से शुरू हुई.