भूलकर भी खाली कलश को मंदिर से वापस न लाएं

मंदिर जाते समय घर से जल से भरा हुआ कलश ले जाना चाहिए।

मंदिर में लगे पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाना शुभ होता है।

इस जल में चावल के कुछ दाने भी डाल देने चाहिए।

मंदिर से खाली कलश न लाने का कारण हम आपको बताते हैं।

देवी-देवताओं को जल चढ़ाने के बाद खाली बर्तन न लाएं।

ऐसा करने से घर की तरक्की रुक सकती है।

जल चढ़ाने के बाद लोटे में थोड़ा पानी बचाकर रख लें।

यदि जल चढ़ाया है तो मंदिर के नल से थोड़ा जल ले आएं।

इस जल को पूरे घर में छिड़कना शुभ माना जाता है।