प्लास्टिक की बोतल से न पीएं पानी, वरना पड़ेगा भारी

P.C- Google

प्लास्टिक किसी भी इंसान के स्वास्थ्य के लिए जानलेवा है।

हाल ही में हुए एक स्टडी में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।

 एक लीटर के पानी की बोतल में लगभग 2, 40,000 प्लास्टिक के टुकड़े होते हैं।

 नॉर्मल एक लीटर के पानी की बोतल में पानी पी रहे हैं तो हो सकता है।

 आप प्लास्टिक के टुकड़े पी रहे होंगे हो सकता है आप प्लास्टिक के कण भी पी रहे होंगे।

ऐसे में आप प्लास्टिक की बोतल से कभी पानी न पीएं।