घर बनाते वक्त न करें ये गलती, छा जाएगी कंगाली

नया घर बनाने के लिए वास्तु में कुछ नियम बताए गए हैं, जिसका ध्यान घर बनाते वक्त रखना चाहिए

सबसे पहले नया घर बनाने के लिए शुभ माह का चयन करना चाहिए

नया घर बनाते वक्त नींव का भी ध्यान रखना जरूरी होता है, वास्तु के अनुसार नींव में धातु का सर्य और कलश रखना शुभ होता है

वास्तु के अनुसार मकान की चौड़ाई से दुगुनी अधिक लंबाई नहीं होनी चाहिए 

तीन और छह कोन वाले घर को आयु के लिए क्षयकारक माना जाता है

वास्तु के अनुसार कुलदेव की पूजा करने के बाद ही नए घर में प्रवेश करना चाहिए