गर्मियों में लू से बचने के लिए पिंए इमली का शरबत
तकरीबन हर घर में इमली का इस्तेमाल किया जाता है,
इसका उपयोग चटनी बनाने से लेकर स्वाद बढ़ाने के लिए किया जाता है
बता दें कि इमली के कई फायदे हैं, ये आपकी सेहत के लिए भी कारगर है
इसका सेवन से हमें डिहाइड्रेशन की समस्या से छुटकारा मिलने के साथ इ
म्यूनिटी भी बूस्ट होती है
इमली आपकी बॉडी को नेचुरल तरीके से कूलिंग करने का काम करती है
इसका शरबत पीने से आपकी रैशेज जैसी स्किन संबंधी समस्याएं और
मुहांसे से छुटकारा मिल सकता है
इमली का शरबत हमारी बॉडी में पानी की कमी को दूर करता है, साथ ही शरीर से गंदगी निकालने का काम
करता है
इमली का सेवन आपको फाइन लाइन्स और रिंक्लस से छुटकारा दिलाता है