इस शहर में नॉनवेज खाने पर जेल!
गुजरात के भावनगर जिले में स्थित पालीताना शहर है.
यहां मांसाहारी भोजन की बिक्री और खाने पर पूरी तररोक लगा दिया गया है.
यह फैसला जैन मुनि का लगातार विरोध प्रदर्शन रहा है.
लगभग 200 जैन मुनि ने 2014 में शहर के लगभग 250 कसाई की दुकान को बंद की मांग को लेकर भूख हड़ताल की थी.
वहीं सरकार ने जैन समुदाय की भावनाओं का सम्मान करते हुए इस प्रतिबंध को लागू किया है.
अब पालिताना में मांस और अंडे की बिक्री बंद है.
साथ ही जानवरों का कटान भी यहां वर्जित है.
जो लोग इस नियम को तोड़ते हैं, उन्हें दंड का प्रावधान है.