गर्मियों में बहुत कम आएगा बिजली का बिल, कर लें एक छोटा सा काम
गर्मी में पंखे, कूलर और AC का ज्यादा उपयोग होता है। इसी वजह से बिजली की खपत भा ज्यादा होती है।
AC, फ्रिज, वॉशिंग मशीन खरीदते समय एनर्जी रेटिंग जरूर देखें। 1 स्टार रेटिंग बिजली की खपत ज्यादा करेगा और 5 स्टार रेटिंग कम
AC को 24 डिग्री सेल्सियस पर चलाएं। इससे ठंड ज्यादा और बिजली की कपत कम होगी।
AC का टेम्परेचर
अगर आपके घर में सामान्य बल्ब हैं तो उन्हें LED बल्ब में बदल लें। क्योंकि इसमें बिजली की खपत कम होती है।
LED बल्ब का प्रयोग
पंखा
सूरज की रोशनी से कमरे गर्म हो जाते हैं। ऐसे में घर में पर्दे जरूर रखें। कम से कम दिन के समय पर्दे बंद रखें।
पर्दे लगाकर रखें
अगर आप इंडक्शन से खाना पकाते हैं तो 5 स्टार रेटिंग वाला ही खरीदें।
इंडक्शन का इस्तेमाल
AC टाइमर का प्रयोग करें। रात को सोते समय AC बंद कर दें और टाइमर सेट कर लें ताकि सुबह होने से कुछ देर पहले AC चालू हो जाए।
AC टाइमर