किस देश से लोग भारत में सबसे ज्यादा घूमने आए हैं ?

P.C- Google

पर्यटन के हिसाब से भारत हमेशा दुनिया के पसंदीदा देशों में आता है।

पर्यटन मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, जनवरी से अप्रैल तक भारत में 34,71,833 विदेशी सैलानी आए हैं।

अप्रैल महीने में विदेशी पर्यटकों में कनाडा से भारत आने वाले पर्यटकों का संख्या 3.55 प्रतिशत रही है।

तीसरे नंबर पर है ब्रिटेन जहां से 8.36 प्रतिशत विदेशी सैलानी भारत आए।

लिस्ट में चौथे नंबर पर है ऑस्ट्रेलिया। भारत में कुल पर्यटकों में से 4.41 प्रतिशत यहां के थे।