मोबाइल चला रहे हर शख्स के लिए सरकार की तरफ से चेतावनी

साइबर सुरक्षा पर नजर रखने वाली सरकारी एजेंसी इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम ने माइक्रोसॉफ्ट यूजर्स के लिए चेतावनी जारी करी है 

एजेंसी को माइक्रोसॉफ्ट के प्रोडक्ट्स में कुछ खामियां मिली हैं, जिसके चलते यूजर्स को चेतावनी दी गई है।

CERT-In ने एक नोटिफिकेशन जारी कर कहा है कि इससे यूजर्स की सुरक्षा को खतरा हो सकता है.

ऐसे यूजर्स पर विशेष ध्यान देना चाहिए जो विंडोज 10 और विंडोज 11 का इस्तेमाल कर रहे हैं।

इन विंडोज में कुछ खतरे देखे गए हैं, इन खामियों को नजरअंदाज करना खतरनाक साबित हो सकता है।

यह अलर्ट माइक्रोसॉफ्ट विंडोज, माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस, एज़्योर, ब्राउजर, डेवलपर्स टूल्स, माइक्रोसॉफ्ट डायनेमिक्स, एक्सचेंज सर्वर और सिस्टम सेंटर के लिए जारी किया गया है।

यह खतरा माइक्रोसॉफ्ट विंडोज कर्नेल से जुड़ा था, जिसके जरिए हैकर्स यूजर्स के सिस्टम को निशाना बना रहे थे।

मैलवेयर इंस्टॉल करने के लिए हैकर्स यूजर्स के सिस्टम पर विशेष अनुरोध भेजते हैं।

सरकारी एजेंसी ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए कहा कि किसी डिवाइस को हैक करने के मकसद से यूजर्स के पास संदिग्ध लिंक भेजे जाते हैं 

जिस पर क्लिक करते ही मैलवेयर पीसी या लैपटॉप में प्रवेश कर जाता है।

यही वजह है कि यूजर्स की निजी जानकारी चुराने की कोशिश की जाती है।