आ रहा महाविनाश!… ईरान ने दी नई धमकी

CREDIT: SOCIAL

13 अप्रैल की शाम ईरान ने करीब 300 ड्रोन से इजराइल पर हमला किया था

ईरान के हमले के करीब एक हफ्ते बाद इजरायल ने उसे जवाब दिया है

 ईरान के हमले में इजराइल को कोई बड़ा नुकसान तो नहीं हुआ था

लेकिन इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा था कि हमले का जवाब जरूर दिया जाएगा.

इजराइल ने अब तक ईरान के 9 ठिकानों को निशाना बनाया है, इजराइल ने सीरिया 

और इराक में ईरान समर्थित समूहों के ठिकानों को भी निशाना बनाया है.

इजराइल ने ज्यादातर ठिकानों पर यूएवी का इस्तेमाल किया है. इस हमले के बाद इलाके में पूरी तरह से युद्ध फैलने की आशंका बढ़ गई है.

खतरे को देखते हुए ईरान ने अपनी सभी यात्री उड़ानें रद्द कर दी हैं.

 ईरान के अराष्ट्रपति इब्राहिम राइसी ने इजराइल को चेतावनी देते हुए कहा था

अगर इजराइल ने इस हमले का जवाब दिया तो हम बिना किसी देरी के दोगुनी ताकत से इजराइल पर हमला करेंगे.

अब इजराइल ने हमला कर दिया है, अब देखना होगा कि ईरान इस हमले का किस पैमाने पर जवाब देता है.

इस हमले में किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है.