देश में यहां कराई जाती है भूतों से शादी, क्या है रीति-रिवाज

इन दिनों सोशल मीडिया पर भूत विवाह या भूतिया विवाह जैसे शब्द चर्चा का केंद्र बने हुए हैं

कई लोग इसे महज अंधविश्वास बता रहे हैं, तो कुछ लोगों ने भूत विवाह की प्रथा के बारे में जानने में रुचि दिखाई है

लेकिन क्या आप भूत विवाह और उससे जुड़ी परंपराओं के बारे में जानते हैं?

कर्नाटक में इन दिनों भूत विवाह का काफी प्रचलन है, आपको जानकर हैरानी होगी कि हाल ही में वहां एक लड़की की शादी का विज्ञापन जारी किया गया था

कर्नाटक के एक परिवार ने 30 साल पहले मर चुकी लड़की के लिए 'दूल्हा' खोजने के लिए अखबार में विज्ञापन प्रकाशित किया है

भूत विवाह की यह प्रथा वहां के कई इलाकों में प्रचलित है, इसमें अविवाहित लोगों की 'शादी' कराई जाती है, जिनकी मृत्यु हो चुकी है

माना जाता है कि ऐसी शादियों से मृतक के परिवार में खुशहाली आती है। यह सदियों पुरानी परंपरा है