यहाँ दूल्हे को उल्टा लटकाकर होती है जोरदार पिटाई
हर देश में शादी की अलग-अलग रस्में होती हैं
वहीं, दक्षिण कोरिया में शादी में दूल्हे को पीटने का अनोखा रिवाज है
यहाँ शादी में दूल्हे के पैरों में रस्सी बांधकर फिर उल्टा लटका दिया जाता है, फिर जमकर पिटाई की जाती है
डंडे ,जुत्ते -चप्पल से सिर्फ दूल्हे के तलवों को ही पीटा जाता है
दूल्हे की पिटाई में लड़की पक्ष का कोई सदस्य शामिल नहीं होता
सिर्फ दूल्हे के दोस्त और रिश्तेदार पिटाई करते हैं,साऊथ कोरिया में इस रस्म को बेझिझक निभाया जाता है
शादी में इस रस्म के पीछे साउथ कोरिया के लोगों का मानना है कि इस तरह से बिना उफ्फ किए मार खाकर दूल्हा दुल्हन के सामने अपनी मर्दानगी साबित कर देता है
वहीँ, रस्म में पस होने के बाद दूल्हे के वैवाहिक जीवन में दिक़्कतें बहुत कम आती है