यहां स्कूल न जाने पर हो जाती है  जेल!

एक तरफ जहां स्कूल न जाने पर जहां बच्चों को टीचर्स से डांट खानी पड़ती है 

वहीं दूसरी तरफ एक देश ऐसा भी है जहां बच्चों के स्कूल न जाने पर कड़ी सजा मिलती है

ये देश कोई और नहीं बल्कि सऊदी अरब है, यहां बच्चों को स्कूल से 20 दिन तक गायब होने पर

उनके पैरेंट्स को कोर्ट में पेश होना पड़ता है, वहीं छुट्टी का कारण न बताने पर उन्हें जेल भी जाना पड़ सकता है 

सऊदी अरब में बच्चा 3 दिन तक छुट्टी लेता है तो उसे पहले चेतावनी दी जाती है 

अगर बच्चा 10 दिन तक नहीं आता है तो उन्हें तीसरी वॉर्निंग देकर माता या पिता को स्कूल बुलाया जाता है

15 दिन त स्कूल न आने पर बच्चों को दूसरे स्कूल में ट्रांसफर कर दिया जाता है 

जबकि 20 दिन तक आने पर स्टूडेंट को माता-पिता को जेल भी हो सकती है