यहां पैसे से भी नहीं मिलती दुल्हन

एक दुल्हन को लेने जा रहे दूल्हे की कार को ग्रामीणों ने रोका।

उनसे पैसे और सिगरेट मांगने लगे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है

एक रिपोर्ट के अनुसार, ये घटना 20 अक्टूबर को पूर्वी चीन के जियांगसू प्रांत के एक गांव की है।

इस गांव की प्रथा है कि जब भी किसी लड़की की शादी होती है तो दूल्हे की गाड़ी से गांव के बुजुर्ग पैसे ar सिगरेट मांगते है।

अगर कोई दूल्हा ऐसा करने में असमर्थ होता है तो उसे बारात वापिस लेकर जानी पड़ती है।

वीडियो वायरल होने के बाद चीनी लोग इस परंपरा का विरोध कर रहे है।

इस परंपरा को मंदारिन में लेनमैन के रूप में जानते है।

यूजर ने कमेंट किया कि यह कितना घिनौना रिवाज है