धरती पर कैसे आया पानी

पृथ्वी पर कई चीज है जिसके स्त्रोत लेकर समय-समय समय पर दावे होते रहे हैं

इसी में से एक है पानी, कहा जाता है कि हमारे सौरमंडल में पानी, सूर्य से भी पहले आ चुका था

पृथ्वी की सतह पर 71 फीसदी हिस्सा पानी से ढका होने के बावजूद इसकी उत्पत्ति एक रहस्य का विषय है

संभावना दिखी है कि सूर्य से अरबों साल पहले से हमारे सौरमंडल में पानी रहा होगा

धरती पर पानी की उत्पत्ति को लेकर एक ताजा रिसर्च सामने आई है

जिसमें बताया गया है कि धरती पर पानी सौरमंडल के बाहरी किनारों से एस्टेरॉयड यानी क्षुद्रग्रहों के जरिए आया था

वाष्पशील और कार्बनिक तत्वों से भरपूर सी-टाइप के एस्टेरॉयड शायद धरती पर पानी के मुख्य स्रोत रहे होंगे

पृथ्वी का जल चक्र लगभग 3.8 अरब वर्ष पहले शुरू हुआ जब ठंडी पृथ्वी पर बारिश हुई, जिससे महासागरों का निर्माण हुआ

बारिश जलवाष्प से हुई जो पृथ्वी के पिघले हुए कोर में मौजूद मैग्मा से निकलकर वायुमंडल में आ गई