कहां रहते थे मुगल, कैसा था उनका गांव

सबसे पहले बाबर ने भारत में मुगल वंश की नींव रखी थी, जिनका पूरा नाम जहीर-उद-दीन मुहम्मद 'बाबर' था

वो मूल रूप से उज्बेकिस्तान के फरगना घाटी में मौजूद समरकंद इलाके के रहने वाले थे

बाबर के पिता फरगना के अमीर थे, जब बाबर ग्यारह साल के हुए तो ये भी फरगना के बादशाह बन गए

बता दें कि बाबर के गांव का नाम अंदिजान था, वो यहीं पैदा हुए थे

ये गांव शहर में तब्दील हो चुका है जो अंदिजान किर्गिस्तान और उज्बेकिस्तान की सीमा के पास है

ये इलाका अंदिजान सिल्क रोड पर बसा एक बेहद ही खास इलाका माना जाता रहा है