सांप के जहर से कैसे बनती है की दवाई? तरीका जान रह जाएंगे दंग!
अगर किसी इंसान को सांप काट ले तो उसे एंटीवेनम दिया जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह एंटीवेनम आखिर बनता कैसे है?
इसके लिए सबसे पहले डोनर जानवर(घोड़ा या भेड़) के शरीर में सांप के जहर के प्रति इम्युनिटी डेवलेप की जाती है
सबसे पहले घोड़े और भेड़ के शरीर में सांप का जहर कम मात्रा में इंजेक्ट किया जाता है और धीरे-धीरे इस मात्रा को बढ़ाया जाता है
एक समय ऐसा आता है जब इन डोनर जानवरों के शरीर में इस जहर के खिलाफ इतनी एंटीबॉडी बन जाती है कि इन पर इसका असर होना ही खत्म हो जाता है
अब इन जानवरों के खून में मौजूद प्लाज्मा को प्योरिफाई करके उसमें से एंटीवेनम निकाला जाता है
जिस किसी इंसान को सांप काटता है, उसे यही एंटीवेनम दिया जाता है जिससे उसकी जान बच जाती है