ऐसे पता करें iphone असली है या नकली?

ऑनलाइन समान लेते वक्त असली और नकली प्रोडक्ट का खासकर ध्यान रखना चााहिए.

अगर आप iphone लेने का सोच रहें है तो यह ध्यान रखना जरुरी है. कि नकली तो नहीं है.

दरअसल, iphone में IMEI नंबर होता है. अगर या नंबर नहीं है तो मॉडल नकली हो सकता है.

इसे चेक करने के लिए iphone  की सेटिंग्स में जाएं इसके बाद जनरल टैप करें

उसके बाद अबाउट सेक्शन मं जाएं, फिर स्क्रॉल करें. जिसके बाद आपको नंबर दिख जाएगा.

इसके बाद पता लग जाएगा कि असली है या नकली वहीं

मॉडल को चेक करने के लिए एप्पल सपोर्ट वेबसाइट की हेल्प भी ले  सकते हैं.

इसे चेक करने के लिए आइफोन के सीरियल नंबर की जरुरत होगी.

सीरियल नंबर के लिए आपको सेटिंग्स के अबाउट पर जाएं यहां 10  डिजिट के नंबर के लिए नीचे स्कॉल कर कॉपी करें