कैसे पहचान करें शहद असली है या नकली?

शहद हमारे शरीर के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है, जिसमें बहुत सारे ब्रांड के पैक्ड शहद मिलते हैं 

इनसब के बीच कौन सा शहद असली है या कौन सा नकली है इसकी पहचान कैसे करें? 

हाल ही में इंटरनेट पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें असली और नकी शहद को पहचानने का तरीका बताया जा रहा है 

इसे देखने के बाद आप भी असली और नकली शहद की आसानी से पहचान कर सकते हैं 

वीडियो में शख्स एक बूंद खरीदने वाले की टी-शर्ट पर लगाता है और उसे अपने हाथ से हटा देता है 

उसके टी-शर्ट पर शहद का कोई निशान नहीं होता, शख्स ने बताया की नकली शहद में 

कपड़ों पर उसका निशान रह जाता है, अब इस वीडियो को देख कर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं