फोन खो जाए या चोरी हो जाए तो कैसे करें Paytm, PhonePe और UPI को सेफ, काम की है जानकारी
आजकल ज्यादातर लोग ऑनलाइन पेमेंट करना पसंद करते हैं
ऐसे में आपको अधिकतर दुकानों पर UPI पेमेंट का ऑपशन
भी मिल जाता है
Paytm, PhonePe और Google Pay जैसे ऐप्स ने ऑनलाइन पेमेंट को और भी
आसान बना दिया है
अगर इसी बीच आपका फोन चोरी हो गया हो तो आप अपने UPI ID को कैसे ब्लॉक करवा सकते है
ं, आइए इसके बारे में जानते हैं
UPI ID को ब्लॉक करवाने के लिए सबसे पहले आपको हेल्पलाइन नंबर 01204456456 पर कॉल करना होगा
फिर इसके बाद आपको फोन ऑप्शन को चुनना होगा
इसके बाद आप कोई दूर नंबर एंटर करें, बाद म
ें जो मोबाइल चोरी हुआ है वो फोन नंबर डालें
फिर इसके बाद लॉगआउट फ्रॉम ऑल डिवाइस को सेलेक्ट करें
इसके बाद आप पेटीएम की वेबसाइट पर जाएं और यहां 24×7 ह
ेल्प ऑप्शन को चुनें
यहां से आप मैसेज अस या रिपोर्ट फ्रॉड जैसे ऑपशन को चुन सकते हैं
फिर आपको कुछ पुलिस रिपोर्ट डिटेल्स दर्ज करनी होगी, इतना करते ही
आपका UPI अकाउंट टेम्पररी बंद हो जाएगा