बच्चे के गले में अटक जाए सिक्का तो तुरंत ऐसे निकाले बड़े काम की है टेक्निक
अक्सर आपने सुना होगा कि बच्चे अचानक से गले में कोई भी चीज फंसा लेते हैं।
छोटे बच्चे खासकर की सिक्का गले में फंसा लेते है। बच्चों में ये एक आम समस्या है।
पल भर में आपको पता भी नहीं चलेगा और वह मुंह में कोई भी चीज जल्दी से डाल लेते हैं।
अगर बच्चे के गले में सिक्का फंस गया है तो बच्चे के लिए खतरा भी बन सकता है। क्योंकि बच्चे के फूड पाइप में जाकर फस सकता है।
इन टिप्स को फॅालो करके आप घर पर ही बच्चे के गले में फंसे सिक्के को निकाल सकते हैं।
जब बच्चा सिक्का निगल ले तो पेट को कसकर पकड़ें और झटके से दबाव डालें। इससे सांस ऊपर की ओर आएगी और सिक्का बाहर आ जाएगा।
बच्चे को जोर से खांसी होती है। ऐसे में कफ बनने तक खांसने दें। इससे सिक्का बाहर निकल आएगा।