कोई गर्मी से हो जाए बेहोश तो ऐसे करें उसकी मदद
देश के कई इलाकों में भीषण गर्मी पड़ रही है, ऐसे में कई लोग डिहाइड्रेशन का शिकार हो रहे हैं
गर्मी के प्रकोप के कारण ज्यादातर लोग बेहोश हो जाते हैं, ऐसे में लोगों को समझ नहीं आता कि वो क्या करें
स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली गाइडलाइन के मुताबिक, कोई व्यक्ति अगर बोहोश हो जाए तो उसे तुरंत पानी पीलाना चाहिए
ऐसे हालत में सिर को धीरे से एक साइड झुकाएं, साथ ही ठुड्डी को ऊपर की तरफ उठाएं
अगर आप ऐसा करेंगे तो व्यक्ति के सांस लेने का रास्ता खुला रहेगा, आप चेक भी कर सकते हैं कि वो सासं ले रहा है या नहीं
ऐसी स्थिति में व्यक्ति सासं नहीं ले रहा हो तो उसे तुरंत सीपीआर दें या अस्पताल ले जाएं
आप बेहोश व्यक्ति को होश में लाने के लिए उसके पैरो को 12 इंच ऊपर उठाएं और कॉलर बेल्ट या अन्य तंग कपड़ों ढीला कर दें