जीवन में आगे बढ़ना है मान ले चाणक्य की ये बात

आचार्य चाणक्य योग्य शिक्षक के साथ वो एक महान अर्थशास्त्री भी थे.

चाणक्य नीति जैसे महान ग्रंथ की रचना उन्होने की है.

इस ग्रंथ में मनुष्य के जीवन  और सफलता से जुड़ी कई बातों का जिक्र हैं.

इस ग्रंथ में मनुष्य के जीवन  और सफलता से जुड़ी कई बातों का जिक्र हैं.

चाणक्य के मुतबिक, आलस जीवन का सबसे बड़ा शत्रु होता है.

वहीं जो व्यक्ति काम के प्रति आलस दिखाता है वह हमेशा अपने लाभ के अवसर गंवा देता है.

चाणक्य के मुतबिक जीवन में सफलता तभी पा सकते हैं.जब व्यक्ति मेहनत करता है