आपका Bank अगर डूब जाए तो कितना पैसा आपको मिलेगा वापस, जानिए

देश में जब से प्रधानमंत्री जन धन योजना की शुरुआत हुई तब से लोगों में अकाउंट खोलने का क्रेज आ गया।

कई लोगों ने एक ही बैंक की अलग अलग शाखा में कई अकाउंट खुलवा लिए।

अब ऐसे में सबसे बड़ा डर ये है कि अगर आपका बैंक डूब जाए तो क्या बैंक पैसा देगी।

एक ही बैंक में पैसा रखने से डूबने का खतरा भी अधिक होता है।

किसी भी अकाउंट में 5 लाख से अधिक जमा नहीं कर सकते है।

अगर आपने अपने अकाउंट में 5 लाख जमा और 3 लाख की FD करवाई है तो आपको केवल 5 लाख ही मिलेंगे।

किसी भी बैंक के डूबने पर केवल 5 लाख की रकम सेफ मानी जाती है। आपको 90% ही पैसा मिलेगा।

आप अलग अलग बैंक में पैसा रख कर अपने रिस्क को कम कर सकते है।