भारत में यहां बिछी लाशें ही लाशें, मची तबाही!  

PC- Google

देश में आज केरल के वायनाड जिले में मेप्पडी के पास भीषण लैंडस्लाइड हुआ है। 

दरअसल, भारी बारिश के कारण पहाड़ में दरार आ गया और ऊपर से पानी मलबा साथ में गिर गया। 

वही नीचे रहने वाले लोग उसमे दब गए। इसमें अभी तक 43 लोगों की जान जा चुकी है। 

आशंका है कि मलबे में अभी भी  70 से ज्यादा लोग दबे है। रेस्क्यू ऑपरेशन अभी जारी है।

इस हादसे के बाद पीएम मोदी ने केरल के सीएम से फोन पर बात की। 

वही भूस्खलन में मुआवजा के रूप में मरने वाले के परिवार को 2 लाख और घायलों को 50 हजार रुपये दिया जाएगा। 

NDRF की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी है। साथ ही ALH और इंडियन एयरफोर्स के 2 हेलीकॉप्टर MI-17 भी लोगों की मदद कर रही है। 

प्रशासन की ओर से इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर 9656938689 और 8086010833 भी जारी किया गया है।