इस देश में टॉयलेट जाने पर दूल्हा - दुल्हन के पाबंदी, जानें क्यों
शादी समारोह को लेकर दुनिया के कई देशों में अलग-अलग तरह के नियम कानून हैं
ताकि नए दूल्हा-दुल्हन की जिंदगी में कोई बाधा न आए
यहां नव वर-वधू को शादी के तीन दिन तक टॉयलेट जाने पर मनाही है
इतना ही नहीं यहां तीन दिनों तक दोनों को खाना भी नहीं दिया जाता।
ऐसा नियम इंडोनेशिया में रहने वाले टीडॉन्ग समुदाय के लोगों के बीच प्रचलित है।
इस प्रथा को निभाने के लिए दुल्हा-दुल्हन को पानी भी कम पिलाया जाता है।
जिससे उनकी इस रस्म में बाधा न आ पाए।
इसके बाद दूल्हा-दुल्हन की जिंदगी में कई तरह की परेशानियां आती है
टॉयलेट को कई तरह के लोग उपयोग करते हैं और इसी टॉयलेट को नव वर-वधू को भी उपयोग करना पड़ता है
कई तरह के लोगों द्वारा उपयोग किए जाने से यहां निगेटिव एनर्जी का वास होता है।