किस देश में बस और ट्रेन का टिकट फ्री, टूरिस्ट लेते हैं मुफ्त मजा

आपको पता है कि पुरी दुनिया में बस से लेकर ट्रेन तक सफर करने के लिए आपको टिकट लेना पड़ता है.

आपको दें कि दुनिया में एक ऐसा देश है है जहां आप  बिना टिकट के बस और ट्रेन का सफर कर सकते हैं.

पश्चिम यूरोप के देश लक्जमबर्ग में बस और ट्रेन का फ्री है. यह अमीर देशों में से एक है.

यह पब्लिक ट्रांसपोर्ट को फ्री करने वाला पहला देश है. यहां मार्च 2020 से फ्री कर दिया गया है.

लक्जमबर्ग काफी अमीर देश है .यहां लोगों के पास महंगी गाड़िया है.

जिस कारण सड़को पर गाड़ियों की काफी ट्रेफिक  रहता है.

दरअसल, गाड़ियों की संख्या बढ़ने से  क्लाइमेट को काफी नुकसान हो रहा था.

इस कारण फ्री कर दिया गया है. साथ ही टूरिस्ट को भी  टिकट के पैसे नहीं देने  होंगे.