बाइक में मोडिफिकेशन कराना गलत है या सही?

आज के समय में लोगों को हर गाड़ियों में मॉडिफिकेशन का काफी शौक है। 

बाइक का हॉर्न, लाइट्स, हैंडलबार, बदलवाना आम बात है लेकिन लोग कुछ ऐसे चेंजेस करा देते हैं, 

जिससे उसकी असली पहचान नहीं हो पाती है। जैसे लोग सस्पेंशन बदलवा कर ऊंचा करा देते है। 

कुछ लोग बाइक की लंबाई और इंजन बदल देते है। लेकिन क्या आपको बता है बाइक में मोडिफिकेशन कराना सही है या गलत?

बाइक निर्माता कंपनी ने आपको जैसा दिया है वैसा ही  रखना जरुरी है, अगर चेंज किया तो गैरकानूनी होता है। 

ऐसा किया तो ट्रैफिक पुलिस आपका चालान काट सकती है या बाइक सीज भी कर सकती है। 

ऐसा किया तो ट्रैफिक पुलिस आपका चालान काट सकती है या बाइक सीज भी कर सकती है।