इजरायल के PM नेतन्याहू बोले, बहुत बड़ी गलती हो गई
दरअसल, राफा हमले में विस्थापित फिलिस्तीनियों की टेंट में आग लग गई। इस घटना के बाद इजरायल को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आलोचना सहना पड़ा।
जिसके बाद बेंजामिन नेतन्याहू ने आम लोगों की मौत पर दुःख जताने के बाद भी कसम खाई है कि युद्ध नहीं रुकेगा।
इस दौरान नेतन्याहू ने कहा कि जब तक जीत नहीं हो जाती तब तक इजरायल का सफेद झंडा नहीं लहराएगा ।
कुछ दिनों पहले ही अंतरराष्ट्रीय कोर्ट ने भी आदेश दिया था कि राफा में तत्काल युद्ध रोक दिया जाए। लेकिन इजरायल ने इस आदेश को मानने से इनकार कर दिया।
नेतन्याहू ने कहा अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत हम अपनी आत्मरक्षा के लिए युद्ध लड़ सकते है।
इजरायली सेना ने आम नागरिकों की हत्या के मामले में जांच करने की बात की।
वही सोमवार को नेतन्याहू ने संसद में कहा, हम पूरी कोशिश करते है कि आम नागरिकों को परेशानी ना हो। लेकिन इसके बावजूद गलती हो गई।
इस आग में कई महिलाएं, आठ बच्चों और तीन बुजुर्गों की मौत हो गई।