जया किशोरी एक मशहूर कथावाचक हैं। उनके प्रवचन सोशल मीडिया पर वायरल होते है।
जया किशोरी इंटरव्यू में अपनी निजी जिंदगी के बारे में बात करती हैं।
जया किशोरी ने ज्योतिष के बारे में बात करते हुए एक इंटरव्यू में कहा, 'मैं ज्योतिष में बिल्कुल विश्वास करती हूं क्योंकि यह हमारा शास्त्र है।
जया किशोरी ने अपने बचपन का किस्सा सुनाते हुए बताया कि, आप यकीन नहीं करेंगे, मैंने अभी पूरी तरह से भजन करना शुरू किया था, उस वक्त हम किसी के घर कीर्तिन के लिए गए थे।'
वृन्दावन के एक महाराज जी आए थे पापा और मैं तो उसका नाम भी नहीं जानते थे।
'हम भी वहां दर्शन के लिए गए थे लेकिन जब हमने जब वहां भजन गाया तो उन्होंने कहा कि अगर आप मिलना चाहते हैं तो हमें बताएं।'
'दर्शन के बाद मैंने और पापा ने उनके पैर छुए। जब हम बैठे थे तो वो मुझे देखता रहा।
'उन्होंने मेरी तरफ देखा और कहा, ये लड़की स्टोरी करेगी। उस समय मुझे यह भी नहीं पता था कि कहानी क्या होती है। फिर वहां से चले आए।
जब मैंने पहली बार स्टोरी की तो उनसे पूछकर ही की। पापा ने उनका पता ढूंढा और वहां चले गये
'तब पापा ने उनसे पूछा कि मर्यादाएं कैसी होती है,मुझे देखकर जो बताया वो सच हो गया।