इन 6 लक्षणों से जानें आपका लिवर ठीक है या खराब
वैसे तो शरीर के कई जरुरी अंग है, जिसमे से के लिवर भी है।
इसका काम पाचन तंत्र को ठीक रखना होता है।
अगर आपके लिवर में इंफेक्शन है तो इसकी पहचान कैसे करें।
भूख लगने में कमी और खाना ठीक से न पचना खराब लिवर का लक्षण है।
लिवर खराब होने पर गैस बनना, डकार आना और पेट में आए दिन दर्द या फिर सूजन होता है।
इसके अलावा मतली या उल्टी महसूस होना और पेशाब के रंग में बदलाव दिखना शुरू हो जाता है।