इजरायल ने कैसे अंतरिक्ष में फोड़ दी ईरान की मिसाइल, जानिए
इजरायल के ऊपर बैलेस्टिक मिसाइल से हमला करे या फिर क्रूज मिसाइल।
इजरायल के डिफेंस सिस्टम सभी हमलों को बर्बाद कर सकता है।
इजरायल सैटेलाइट से होने वाले हमले को भी रोक सकता है।
इजरायल की सबसे खतरनाक मिसाइल आयरन डोम है।
इस मिसाइल ने करीब 20 मिनट में 3 से 5 हजार रॉकेट गिरा दिए।
ये मिसाइल अपनी ओर 100 रॉकेट में से 90 को अंतरिक्ष में नष्ट कर देता है।
इस मिसाइल को 2006 में बनाने की शुरुआत की और 2011 में देश में तैनात किया।
आयरन डोम की रेंज 250 km तक है।