जानिए दुबई में महिलाओं के लिए कपड़ों को लेकर क्या है नियम
लगभग हर भारतीयों को दुबई घूमने की इच्छा होती है
जहां एक से एक शानदार बुर्ज खलीफा जैसे गगनचुंबी
इमारतें, नाइटलाइफ, शानदार शॉपिंग मॉल हैं
साथ ही वहां तरह-तरह के लजीज जायके वहां की खूबसूरती को और भी खास बनाते हैं
कई भारतीय तो यहां रहकर नौकरी भी करते हैं, बता दें कि यहां घूमने और रहने के
लिए कई नियमों का पालन करना जरूरी होता है
दुबई में खासकर महिलाओं के कपड़ो को लेकर भी नियम हैं, यहां की महिला को विशेष तरह का कपड़ा पहनना मना है
जानकारी के मुताबिक दुबई में महिलाओं को पब्लिक प्लेस पर रिवीलिंग अटायर ना पहनने की सलाह दी गई है
दुबई में महिलाओं को ऐसे कपड़े पहनने के लिए कहा गया है जिसमें कंधे ढके हों और स्कर्ट या शॉर्ट्स घु
टनों तक या उससे लंबा होना चाहिए
दुबई में ट्रांसपेरेंट कपड़ा पहनना भी मना है, साथ ही स्विमवियर पहनने पर पाबंदी है