मोबाइल फोन और चार्जर सस्ते! जानिए क्या- क्या तोहफा मिला 

PC - Google

आज मोदी 3.0 का बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया है। 

इस बजट में टेक सेक्टर पर विशेष ध्यान दिया गया है। आइए जानें क्या रहा खास?

वित्त मंत्री द्वारा टेक सेक्टर पर बड़ा ऐलान किया गया है। 

मोबाइल पीसीबीएस, फोन और चार्जर पर बेसिक कस्टम ड्यूटी(BCD) को घटा दिया गया है। 

अब इनके 15% करने का प्रस्ताव पेश किया गया है। मतलब अब चार्जर और मोबाइल फोन सस्ता हो जाएंगा। 

वही वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि अब टेलिकॉम इक्विपमेंट महंगा हो जाएंगा। 

इस पर लगने वाले टैक्स को 15% कर दिया गया है।