सरकार महिलाओं को हर क्षेत्र में बराबरी का अवसर प्रदान करने की कोशिश कर रही है

सेना से लेकर खेती करने तक कहीं भी महिलाएं पीछे नहीं हैं

केन्‍द्र सरकार महिला किसानों के लिए खास योजना लेकर आयी है, इस योजना से 800000 रुपये का सीधा फायदा होगा

इसके अलावा आय में बढ़ोत्‍तरी अलग से होगी. योजना की प्रकिया अगले माह से शुरू हो जाएगी.

केन्‍द्र सरकार ने महिला किसानों यानी सेल्‍फ हेल्‍प ग्रुप (एसएचजी) के लिए नमो ड्रोन दीदी योजना शुरू की है.

इस योजना का लाभ वित्‍तीय वर्ष 2024-25 से मिलेगा

14500 महिला सेल्‍फ हेल्‍प ग्रुप (एसएचजी) को ड्रोन दिया जाएगा, जिसका इस्‍तेमाल खेती में कर आय बढ़ा सकेंगी. 

इस तरह 10 लाख के ड्रोन में एसएचजी को आठ लाख की सब्सिडी मिलेगी. दो लाख का रुपये का लोन किया जाएगा. 

इसमें सरकार 80 फीसदी सब्सिडी देगी. बचे हुए बीच 20 फीसदी पर लोन दिया जाएगा ब्‍याज में 3 फीसदी की छूट अलग से दी जाएगी.

मौजूदा समय देशभर में करीब 10 करोड़ महिलाएं एसएचजी का हिस्‍सा हैं.