शहर से सिर्फ 10 किमी के दूरी पर चंदनपुरा, कलियासोत और केरवा क्षेत्र में 6 बाघ और तीन शावकों का मूवमेंट बढ़ गया है
जिसके कारण भोपाल भोपाल वन मंडल ने लोगों से साधानी बरतने का अलर्ट जारी किया है
लोगों ने इसके लिए वन मंडल को पत्र लिखकर मदद भी मांगी है, और मोर्निंग वॉक पर रोक लगाने के लिए कहा गया है
जानकारी के मुताबिक 16 संजय दुबरी टाइगर रिजर्व सीधी, 9 रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व सागर और 3 माधव नेशनल पार्क शिवपुरी में घूम रहे हैं
बाघों का मुवमेंट बढ़ जाने के कारण लोगों में डर का माहौल है, फिलहाल टीम मौके पर पेट्रोलिंग कर रही है