इस समय घर आती हैं मां लक्ष्मी, ऐसे 2 लोगों के घर नहीं रखती अपने कदम

हिंदू धर्म में माता लक्ष्मी को धन की देवी कहा जाता है, जिस घर में देवी लक्ष्मी का वास होता है, वहां कभी रुपए-पैसे की तंगी नहीं होती है

क्या आप जानते हैं कि दिन का एक पहर ऐसा होता है जब देवी लक्ष्मी घर में वास करती हैं, लेकिन इसका निश्चित समय बहुत ही कम लोग जानते हैं.

सिहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा ने वराह पुराण का हवाला देते हुए बताया है कि शाम 4 बजे से शाम 7 बजे तक प्रदोष काल में शिव भ्रमण करते हैं.

फिर शाम करीब 7 बजे से रात 9 बजे के बीच लाक्स्मी और दरिद्रता एकसाथ भ्रमण पर निकलती हैं. लेकिन लक्ष्मी 2 तरह के लोगों के घर नहीं जाती हैं.

1. पंडित प्रदीप मिश्रा के अनुसार, जिन लोगों के मुख्य द्वार पर हमेशा गंदगी रहती है. मां लक्ष्मी उनके घर कभी प्रवेश नहीं करती हैं.

ऐसे लोगों को हमेशा मुख्य द्वार पर जल छिड़कना चाहिए, रंगोली बनानी चाहिए, दीपक जलाना चाहिए, सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए.

2. इसके अलावा जो लोग सूर्योदय के बाद भी चादर तानकर सोते रहते हैं, उनके यहां भी देवी लक्ष्मी का वास कभी नहीं होता है.

इन दोनों तरह के लोगों के घर लक्ष्मी की जगह दरिद्रता प्रवेश करती है और सारी सुख-संपन्नता को तबाह कर देती है.