अगल अंदाज में दिखे मुकेश अंबानी के दामाद! पहले कभी नहीं देखा होगा 

अनंत-राधिका 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंध गए, जिसका कई सारा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

इस शादी एक बाद अंबानी फैमिली पेरिस में ओलंपिक गेम्स देख रही है। 

पेरिस में मुकेश, नीता अंबानी के साथ-साथ बेटी ईशा और दामाद आनंद पीरामल, राधिका और अनंत भी पहुंचे है। 

इस दौरान आनंद पीरामल का एक लुक काफी वायरल हो रहा है। जिसमे वो चश्मा लगा कर गेम्स देखते नजर आ रहे है। 

बात खास इस लिए है कि इससे पहले इनको ऐसा करते कभी नहीं देखा गया है और ईशा फ्लोरल पैटर्न वाली ड्रेस में दिख रही है। 

इस दौरान राधिका बिना मेकअप में अपने बालों में पीछे की ओर पोनीटेल बांधे हुई है। 

वही इस इवेंट में मुकेश अंबानी क्लासिक ब्लू और व्हाइट स्ट्राइप्ड शर्ट कैरी करते दिखे।