नया ट्रेंड, इस देश के मां-बाप कर रहे हैं खुद को कैद 

P.C- Pinterst

 साउथ कोरिया में माता-पिता अपने बच्चों की परेशानी को समझने के लिए एक अनोखा तरीका अपना रहे हैं।

 वहां 'खुशी का कारखाना' नाम की जगह है, जहां माता-पिता खुद को तीन दिन के लिए एक कमरे में बंद कर लेते हैं।

 ऐसा करने का मकसद ये है कि वो अपने बच्चों की तरह अकेलेपन और घबराहट को महसूस कर सकें।

 जो कि आजकल कई युवा अकेले रहने की वजह से झेल रहे हैं।

इस अनुभव से माता-पिता अपने बच्चों की दुनिया को बेहतर तरीके से समझ पाएंगे और उनकी मदद कर सकेंगे।

इस कार्यक्रम को "अकेले रहने वाले युवाओं के माता-पिता के लिए शिक्षा कार्यक्रम" कहते हैं।

 ये कार्यक्रम 13 हफ्ते का होता है और इसे "ब्लू व्हेल रिकवरी सेंटर" और "कोरिया युवा फाउंडेशन" मिलकर चलाते हैं।