दुनिया की इस जगह पर नहीं चलती कोई गाड़ी
गाड़ी से किसी भी पर्यटन स्थल पर घूमना बेहद आनंदपूर्ण माना जाता है। लेकिन दुनिया में कुछ ऐसे स्थान हैं जहां न तो बाइक और न ही कोई कार जा सकती है।
यहां नहीं चलती कार-बाइक
वेनिस इटली का वो शहर है जहां किसी को भी कार चलाने की अनुमति नहीं है। दुनिया में वेनिस अपनी खूबसूरती के लिए प्रसिद्ध है।
वेनिस, इटली
नीदरलैंड में गिएथूर्न डच प्रांत एक अनोखी जगह है जहां कारों का इस्तेमाल पूरी तरह बंद है। यहां कहीं भी जाने के लिए नाव का इस्तेमाल किया जाता है।
गिएथूर्न, नीदरलैंड
भारत का माथेरान एशिया का एकमात्र ऐसा हिल स्टेशन है जहां आने-जाने के लिए सिर्फ घोड़ों का इस्तेमाल किया जाता है।
माथेरान, भारत
मैकिनेक आइलैंड पर भी न तो बाइक और न ही कार चलती है। यहां लोग सिर्फ साइकिल और तांगा चलता है।
मैकिनेक आइलैंड, USA