क्यों चार्जिंग के समय गर्म होने लगते हैं फोन? जानिए
आजकल बहुत कम ऐसे लोग होंगे, जो स्मार्टफोन का उपयोग नहीं करते होंगे
ऐसे स्मार्टफोन रखने वाले यूजर्स के सामने आमतौर पर एक समस्या आती है कि चार्जिंग के दौरान उनका फोन गर्म हो जाता है
इस पर लोगों का सवाल है कि कहीं ये कोई परेशानी तो नहीं है,तो आइए हम आपको इस बात का जवाब देते हैं
चार्जिंग के समय फोन का हल्का गर्म होना नॉर्मल है, वहीँ आपका फोन ज्यादा गर्म हो रहा है तो ये दिक्कत है
इससे चार्जिंग के दौरान फोन में आग लगने का डर होता है,इसकी मुख्य वजह ओवरचार्ज फोन या बंद गर्म कमरा हो सकता है
ऐसे में इसके लिए चार्जर बदल दें और चार्जिंग के वक्त फोन का न इस्तेमाल करने से बचें