घर बैठे-बैठे एक लाख बन गए 36 लाख रुपये! आखिर कैसे 

दरअसल, मिनी डायमंड्स (इंडिया) लिमिटेड के शेयरों के बड़ा उछाल देखने को मिला है। 

इस कंपनी में पिछले 8 कारोबारी दिनों में 17 फीसदी से उछाल देखने को मिला है। 

यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है, जिसने अपने निवेशकों का बम्पर ऑफर दिया है। 

इसके शेयरों की कीमत 100 रुपये से भी कम है। कुछ दिनों पहले ही कंपनी ने पहला रिटेल डिजाइनर लैब-ग्रोन डायमंड ज्वेलरी का एक स्टोर खोला है। 

आज 12 अगस्त को  कंपनी के शेयरों में दो फीसदी की तेजी देखी गई है। आज ये 96.15 रुपये के भाव पर बंद हुआ। 

साल 1987 से ये डायमंड इंडस्ट्री में लीडिंग कंपनी है। 

अप्रैल से जून के बीच इस कंपनी ने शुद्ध 89.13 करोड़ रुपये की बिक्री की। 

बता दे, पिछले 6 महीने में इस कंपनी के शेयर ने 431 फीसदी तक का मुनाफा दिया है। 

अगस्त 2020 में कंपनी का एक शेयर 2.61 रुपये का था, लेकिन आज 96.15 रुपये हो गई है।

अगर आपने 4 साल पहले 1 लाख रुपये का शेयर लिया होगा तो आज ये 96.15 रुपये हो गया होगा।