दुनिया के इन 7 देशों में लोग शाकाहारी!

PC- Google

पूरी दुनिया के लोग अच्छा स्वास्थ्य, पर्यावरण और नैतिक कारणों से शाकाहार अपनाने में लगे है। 

इस लिस्ट में कई देश के नाम शामिल है। आइए जानते है?

मेक्सिको में करीब 19% शाकाहारी हैं। 

ब्राजील में लगभग 14% ब्राजीलियाई शाकाहारी हैं। 

बौद्ध धर्म का प्रभाव होने के कारण ताइवान में 13% ताइवानी शाकाहारी हैं। 

इजराइल में करीब 13% इजरायली शाकाहारी हैं।  दुनिया की शाकाहारी राजधानी के नाम से तेल अवीव को जाना जाता है।

अर्जेंटीना में करीब12% अर्जेंटीनी शाकाहारी हैं। ब्यूनस आयर्स जैसे शहरों में शाकाहारी रेस्तरां पहले से बहुत ज्यादा खुल रहे है। 

ऑस्ट्रेलिया में करीब 12% लोग शाकाहारी हैं। वही मेलबर्न और सिडनी जैसे शहरों में शाकाहारी रेस्तरां तेजी से बढ़ रहे है।