भारत मे ऐसी जगह जहां भारतीय लोग नहीं खरीद सकते जमीन

साल 1947 के बाद से भारत एक आजाद देश बन गया और 1950 के बाद से आजाद गणतंत्र बना गया।

लेकिन उसके बावजूद भी आज भारत में कई ऐसी जगह है, जहां आप जमीन नहीं खरीद सकते है।

जम्मू कश्मीर से भारत सरकार ने हाल ही में अनुच्छेद 371ए को हटाया है।

लेकिन इसके साथ ही एक राज्य ऐसा भी है जिसे 1963 में अनुच्छेद 371ए के तहत विशेष राज्य घोषित किया गया।

वो राज्य है अरुणाचल प्रदेश, जहां आप आज भी जमीन नहीं खरीद सकते है। साथ ही  SC/ST से जुड़े भूमि हस्तांतरण धारा 46 के जरिए भी रोक है।

दूसरे राज्य के लोगों को अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्से में जमीन खरीदने पर रोक है।

अरुणाचल प्रदेश के साथ-साथ मिजोरम, मेघालय और मणिपुर में भी जमीन खरीदने के कई कड़े नियम कानून है।

इसके अलावा शिलांग में भी बाहरी लोगों जमीन नहीं खरीद सकते है।