GF के साथ कोतवाल साहब कर रहे थे ये काम फिर पत्नी ने... 

PC- Google

यह मामला यूपी के आगरा के रकाबगंज महिला थाने की घटना है। जहां 

जहां  इंस्पेक्टर पवन नागर इंस्पेक्टर शैली राणा के आवास पर पहुंचे थे, जिसकी जानकारी पवन के किसी अधीनस्थ ने उनकी पत्नी गीता नगर को दी थी। 

इसके बाद गीता अपने भाई लोगों के साथ वहां पहुंच गई और फिर सब ने मिलकर उनके साथ  मारपीट शुरू कर दी। 

इस दौरान महिला थाने में तैनात किसी भी पुलिसकर्मी ने मामला शांत करने की कोशिश नहीं की। 

बल्कि सब ने इसका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। 

डीसीपी सिटी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए हेड कांस्टेबल हरिकेश और विशाल के अलावा कॉन्सटेबल रेखा को निलंबित कर दिया। 

पुलिस सूत्रों के अनुसार, महिला थाना प्रभारी शैली राणा से उनके ही साथ काम करने वाले खुश नहीं थे। 

इन दोनों की प्रेम कहानी बहुत दिनों से चलती आ रही थी। लेकिन दोनों के स्टाप के कारण मामले का भंडा फोड़ हो गया।