बुधवार को थाईलैंड में संविधान उल्लंघन के आरोप में प्रधानमंत्री श्रेष्ठा थाविसिन को संवैधानिक कोर्ट ने पद से हटा दिया।
पीएम के ऊपर कैबिनेट में पूर्व वकील को नियुक्त को लेकर आरोप लगाया गया है।
मीडिया चैनलों के मुताबिक, कोर्ट ने ये फैसला 5-4 के बहुमत से सुनाया।
दरअसल, कोर्ट ने कहा कि जेल की सजा काट चुके दोषसिद्ध वकील पिचित चुएनबान को श्रेष्ठा ने कैबिनेट में शामिल कराया।
कोर्ट ने कहा, पीएम की नियुक्ति में कोई नैतिकता और ईमानदारी दिखाई नहीं दी।