बारिश लेकर आ रही खतरनाक बीमारियां! ऐसे रहें सतर्क

लोगों को  बरसात मौसम में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है  

इस मौसम में लोगों को सबसे ज्यादा सेहत का खतरा रहता है 

इस मौसम में हवा और पानी भी नुकसान देने लगते हैं, साथ ही वायरस और बैक्टरिया का भी खतरा बढ़ जाता है 

बरसात में मौसम में ज्यादातर लोगों को पाचन से लेकर स्किन तक की बीमारियां परेशान करती हैं 

वहीं इस मौसम में  डेंगू फीवर, मलेरिया, फ्लू इन्फेक्शन, गैस्ट्रोइंटाइटिस, टाइफाइड, हेपेटाइटिस ए और ई,डेंगू जैसी बीमारी फैल सकती है 

इसलिए बरसात के मौसम में खासकर साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए 

अपने डाइट पर भी ध्यान दें और पोशक तत्व से भरपूर खाना खाएं 

बरसात के मौसम में उबला और साफ पानी पीएं