46 साल बाद खुला जगन्नाथ मंदिर का रत्न भंडार! जानें कितना मिला खजाना

46 साल बाद आज जगन्नाथ मंदिर का रत्न भंडार को दोबारा खोला गया है। 

जिसमे रत्न भंडार का खजाना मिला है।  इससे पहले रत्न भंडार को 1978 में खोला गया था। 

उस समय 4,360 तोले का 367 गहने मिले थे। मंदिर के रत्न भंडार के आभूषणों को रखने के लिए सागवान की लकड़ी से बने 6 संदूक पुरी पहुंच गई हैं। 

इसके लिए एक बैठक बलाई गई है। इसमें दरवाजा खोलने के साथ-साथ देखभाल करने का फैसला भी लिया जाएगा। 

इस पूरे  प्रक्रिया का वीडियो रिकॉर्डिंग किया जाएगें। साथ ही इसकी निगरानी एसजेटीए के मुख्य प्रशासक अरविंद पधी करेंगे। 

इसमें रत्न भंडार से संबंधित सेवक, एएसआई, RBI और प्रबंध सहित उच्च स्तरीय समितियों के सदस्य शामिल होंगे। 

12वीं शताब्दी में बना चार धामों में से एक जगन्नाथ मंदिर धाम है। रत्न भंडार को भगवान का खजाना है।