बिच्छू या फिर सांप... किसका जहर है ज्यादा खतरनाक?

बिच्छू और सांप दोनों ही जहरीले जीव हैं, लेकिन जानते हैं दोनों में ज्यादा जहरीला कौन है?

बिच्छू का जहर सांप से ज्यादा जहरीला होता है

सांपों को बिच्छू से ज्यादा खतरनाक माना जा सकता है

बिच्छू से निकलने वाले जहर की मात्रा सांप के जहर की तुलना में बहुत कम होती है

जब बिच्छू किसी को डंक मारता है तो उसका बहुत कम जहर शरीर के अंदर जाता है

जब सांप डंसता है तो वो ज्यादा जहर निकालता है और जहर शरीर में ज्यादा मात्रा में पहुंचता है

बिच्छू अपने जहर का इस्तेमाल कर बड़े शिकार को पैरालाइज भी कर सकते हैं

दुनियाभर में बिच्छुओं की 2,500 से ज्यादा प्रजातियां हैं, जिनमें से 30 प्रजातियां ज्यादा खतरनाक हैं